कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल के एक बालगृह से दो दर्जन से अधिक बालिकाओं के गायब होना बड़ा मुद्दा है। आख़िर इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं के गायब होना काफ़ी संदिग्ध हालात लगते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, कि “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
भोपाल में एनजीओ के हॉस्टल (चिल्ड्रेन होम) से एक बालक सहित 26 बच्चियां गायब हैं। पुलिस ने FIR दर्ज की है। राष्ट्रीय बाल आयोग के अनुसार मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बाल आयोग अध्यक्ष ने बताया है कि भोपाल में स्थित आंचल बालगृह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की गई तो पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है। सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं, लेकिन निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं।