कबीर मिशन समाचार खरगोन। विशाल भमोरिया जिला प्रतिनिधि
खरगोन। स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी खरगोन में सोमवार को 30 दिवसीय टू व्हीलर रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से 20 ग्रामीण युवकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को टू व्हीलर रिपेयरिंग की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड से डीडीएम श्री विजेंद्र पाटिल रहे। आर सेटी निदेशक श्री नरेश कुमार सेंद्रे ने बताया कि वर्तमान में आर-सेटी में 5 प्रशिक्षण संचालित हो रहे है जिसमे बकरी पालन के 2 बैच, डेयरी एवं वर्मीकंपोस्ट का 1 बैच, मोटर रिवाइंडिंग 1 बैच, टू व्हीलर रिपेयरिंग का 1 बैच चल रहा है। जिसमें सभी प्रशिक्षुओ को फिल्ड विजिट भी करवाया है। श्री पाटिल ने समस्त प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं परीक्षा पास करने की बधाई दी।
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए साथ ही शासन द्वारा संचालित ऋण योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य श्री रमेश वास्केल एवं आभार संकाय सदस्य श्री गणेश राठौड़ द्वने किया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्री विकास सोहनी एवं श्री दीपक यादव उपस्थित रहे।