खरगोन मध्यप्रदेश

खरगोन। खनिज विभाग ने रेत व गिट्टी का अवैध उत्खनन करते 3 डंफर और 2 ट्रेक्टर पकड़े।

कबीर मिशन समाचार खरगोन। विशाल भमोरिया जिला प्रतिनिधि

खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान के मार्गदर्शन में रविवार को खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने करीब 1 बजे रेत उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर दल के साथ खरगोन जुलवानिया रोड पर रवाना हुए।

यहां उन्हें 2 डंपर रेत काअवैध परिवहन करते मिले। साथ ही 2 ट्रेक्टर गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे थे चारों वाहनो को जप्त कर थाना कोतवाली खरगोन की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया।

सबसे पहले खनिज विभाग के दल ने ऊन क्षेत्र के पास दो हाईवा अवैध परिवहन करते मिले जिन्हें तत्काल जप्त कर थाना ऊन की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसके पश्चात् खनिज दल को क़सरावद क्षेत्र में मुखबिर में माध्यम से गिट्टी का एक डंपर बिना रॉयल्टी की परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई।

खनिज अधिकारी ने तत्काल होमगार्ड राकेश को मोटरसाइकल के माध्यम से भेजा तथा पीछे से खनिज निरीक्षक को भेजा डंपर को क़सरावद पहुँचने के पूर्व ही पकड़ लिया। जिसे थाना क़सरावद की अभिरक्षा में खड़ा करवाया।

About The Author

Related posts