आष्टा – सी. एम. राइस शा. उमावि. स्कूल आष्टा में 75 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रीयु फाउंडेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, शिविर में 31 रक्तदाताओं ने स्वेक्छिक रक्तदान किया , स्काउट मास्टर मनोज बरोडिया , संस्था के अध्यक्ष अजय नागदा ने बताया की रक्तदान महादान होता है।
ओर स्थापना दिवस के इस पावन दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाकर स्कूल के शिक्षकों को रक्तदान हेतु प्रेरित कर रक्तदान करवाया , इस शिविर में प्रीयु फाउंडेशन संस्था द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई संस्था द्वारा 2021 से अब तक कुल 31 रक्तदान शिविर लगाए गए , सैकड़ो यूनिट रक्तदान करवाकर संस्था ने पूरे प्रदेश में आष्टा का नाम गौरववंतित किया है।
शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक सीहोर को यह शिविर का रक्त दिया गया जो को अस्पताल द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त का प्रबंध करवाते है , सेवा के इस डोर में आज फिर स्काउट स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर एवं पोधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पढ़ाई कर रहे है।
विद्यार्थियों को रक्तदान से जुड़ी कई अहम बाते बताई जिससे की बच्चो में समाजसेवा की भावना आए, शिविर में मुख्य रूप से जिला स्काउट संघ सीहोर से श्री संतोष कुमार सोनी , जिला संयोजक श्री सुधीर विश्वकर्मा , स्काउट प्रभारी मनोज बड़ोदिया एवं संस्था से युगल चौधरी, सुनील जाटव, महेंद्र मालवीय, अंशु ठाकुर, , सुनील चौधरी, अजय मेवाड़ा, जोगेंद्र ठाकुर , मालवीय रोहित , सुनील सोलंकी, पंकज कुमार, कासिम खान , धीरज शर्मा , जितेंद्र मेवाडे, राजेश राठौर, वीरेंद्र मालवीय , गौरीशंकर मालवीय जी , सतीश पुष्पद, ऋतिक मालवीय , अजय बोयत, अमर सिंह मालवीय , हुकुम चंद्र कुशवाहा,