जनसुनवाई में आये 47 आवेदन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी
बड़वानी 07 फरवरी 2023/मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने 47 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
कब्रिस्तान के लिए दिलवाई जाये जमीन
जनसुनवाई में जुलवानिया के मुस्लिम सम्प्रदाय के कुछ निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि जुलवानिया नगर में कब्रिस्तान नही होने से अगर नगर में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे सेंधवा में दफनाने हेतु ले जाना पड़ता है। अतः नगर जुलवानिया में कब्रिस्तान हेतु जमीन दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रही अपर कलेक्टर ने प्रकरण को राजपुर एसडीएम को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।