सारंगपुर।। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत तेम्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी केएन गुप्ता के मार्गदर्शन में सारंगपुर विकासखंड में नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन रविवार दिनांक 24 सितंबर 2023 को किया गया जिसमें 229 सामाजिक चेतना के केन्दो पर 4725 असाक्षरों ने परीक्षा दी परीक्षा का समय सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी ने बताया कि हमारे 1183 अक्षर साथियों ने सामाजिक चेतना केंद्र पर जाकर निशुल्क रूप से असाक्षरों को अध्यापन कार्य कराया था।
निश्चित रूप से सभी अक्षर साथी बधाई के पात्र हैं और आज जो इतनी संख्या में नवसाक्षरों ने परीक्षा दी है यह उसी का परिणाम है विकासखंड समन्वयक बीएल वर्मा ने कहा कि हमारे विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य जन शिक्षक साक्षरता संकुल समन्वयक सामाजिक चेतना केंद्र के प्रभारी तथा समस्त शिक्षाको के सहयोग से आज इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।