फूप थाना पुलिस ने महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
फूप। एक दिन पूर्व भदाकुर चौराहे पर उत्तर प्रदेश से दतिया जिले में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे कुछ बाराती अपनी गाड़ी रोक कर खड़े हो गए थे। तभी वहां पर ऑटो चालक आया और गाड़ी से उसका ऑटो टकरा गया इसी बात पर दोनों पार्टियों में कुछ कहा सुनी हो गई इसके बाद ऑटो चालक ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया
जैसे ही अन्य युवक वहां पर आए उन्होंने बिना कुछ सुने बारातियों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट कुछ इस कदर की गई की महिला और पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया जब आरोपियों के द्वारा महिला के पति के साथ मारपीट की जा रही थी तो महिला ने हाथ जोड़कर बदमाशों से कहा की भैया छोड़ दो।
इस बात का वीडियो भी बहुत प्रसारित हो चुका है लेकिन बदमाशों के सिर पर तो मारपीट करने का जुनून सवार था। उन्होंने महिला की गुहार को भी अनसुना कर दिया और लाठी डंडों से भरे चौराहे पर मारपीट की।
इस मारपीट में पांच लोग घायल भी हो गए हैं जैसे ही मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही फूफ थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर महज 6 घंटे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फूफ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत के द्वारा जब बदमाशों का थाना से लेकर भादाकुर चौराहे तक जुलूस निकाला गया तो तो बाजार में फूफ टी आई की तारीफ में आम जनता के द्वारा खुशी जाहिर की जा रही थी। नागरिकों का कहना है कि अगर पुलिस के द्वारा बदमाशों पर इसी तरह सख्ती की जाए तो अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लग सकता है बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद फूफ थाना में पांच आरोपियों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है।