विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला विदिशा
..संबल योजनान्तर्गत विदिशा जिले के 352 परिवार लाभान्वित होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मार्च 2025 को मंत्रालय में संबल योजना की अनुग्रह सहायता के 23 हजार 162 प्रकरणों में 505 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के बैंक खातों अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहेंगे।
जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विदिशा जिले के 352 परिवार भी लाभान्वित होंगे जिन्हे सात करोड़ बानवें लाख की अनुग्रह राशि अंतरित होगी। जिला स्तर पर एनआईसी केन्द्र विदिशा में तथा जिले की समस्त जनपद पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण एवं संबल योजना के हितग्राही एवं पंजीकृत श्रमिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा जिसे देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उल्लेखनीय है कि संबल योजनान्तर्गत पंजीकृत
श्रमिकों की सामान्य मृत्यु पर रूपये दो लाख, दुर्घटना मृत्यु पर रूपये चार लाख, आंशिक स्थाई अपंगता पर रूपये एक लाख, स्थाई अपंगता पर रूपये दो लाख, प्रसूति सहायता में रूपये सोलह हजार का प्रावधान है। श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु संपूर्ण शिक्षण शुल्क का वहन शासन द्वारा किया जाता है।
ऐंसे असंगठित श्रमिक जिनके पास एक हेक्टर से कम कृषि भूमि हो, पति-पत्नि शासकीय सेवक ना हो तथा आयकर दाता ना हों, योजना में पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन का आवेदन किसी भी एमपी ऑनलाईन कियोस्क से ऑनलाइन किया जा सकता है