जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सिनर्जी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से रविवार को कसया स्थित निरंकारी इण्टर कॉलेज के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 591 मरीज लाभान्वित हुए।इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 14 प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल रहे। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सेवा दी गई।
जिसमे डॉ. आलोक तिवारी, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ आंकोलॉजी एवं रक्त विकार विशेषज्ञ, डॉ. अंजली जैन, वरिष्ठ गायनी कैंसर सर्जन, डॉ. हर्षित मिश्रा, क्रिटिकल केयर फिजिसियन, डॉ. प्रतीक कुमार, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ. अग्रज मिश्रा, न्यूरो सर्जन, डॉ. तारिक अनवर, मैक्सलोफेसियल एवं ओरल सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. एस. चंद्रा, जनरल लेप्रोस्कोपी सर्जन,
डॉ. मधुलिका सिंह, एमबीबीएस एम.एस. गायनी, डॉ. उमरजमा, जनरल फिजिशियन, डॉ. शाहनिका यादव, डेंटल सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. अभिप्रिया चौरसिया, स्त्री रोग, डॉ. पवन खरवार, हड्डी एवं जोड़ रोग सर्जन, डॉ. जेके पटेल, बीएचएमएस ने मरीजों की जांच एवं परामर्श देकर उनका ईलाज किया, तदुपरांत मरीजों को रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा निःशुल्क आवश्यक दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में बीपी, शुगर इत्यादि के टेस्ट की भी निःशुल्क सुविधा रही। रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से जनसाधारण के मन मे भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संचार होता है, प्रत्येक वर्ग के लोगों को प्रतिष्ठित चिकित्सकों से सलाह लेने और इलाज कराने का अवसर मिलता है।
अरहंत हॉस्पिटल, गोपी चाइल्ड केयर, शाम्भवी मेडिकल, कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक, डीएक्सएन के प्रतिनिधियों तथा निरंकारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ए.के. चौरसिया ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।रोटरी के सचिव अजय सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शंभू कुशवाहा, डॉ सुनील सिंह, डॉ पवन खरवार,
महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, अश्वनी जायसवाल, डॉ. जेके पटेल, गोपीचंद कसौधन, हसमुद्दीन अंसारी, राजीव तिवारी, विनोद वर्मा, आनन्द जायसवाल, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, कृष्णा मद्धेशिया, सरवरे आलम (छोटे), वरुण कुमार यादव, उमेश चंद जायसवाल, आदर्श शुक्ला, जितेन्द्र जायसवाल, शोभा राय एवं आदिल खान उपस्थित रहे।