उज्जैन 05 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि 67वी राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता आगामी 8 से 12 जनवरी तक उज्जैन में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि महाकालपुरम महाकाल लोक उज्जैन में होगा। प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले छात्र-छात्रा खिलाड़ियों और ऑफिशियल की संख्या 900 के लगभग होगी। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु समूह के मध्य आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर के पास होगी। प्रतियोगिता में लगभग 20 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिये आवास की व्यवस्था बालकों के लिये नृसिंह घाट स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला, गुजराती रामी माली धर्मशाला, भील ठाकुर धर्मशाला एवं बालिकाओं के लिये आवास की व्यवस्था दशहरा मैदान स्थित छात्रावास, महाराजवाड़ क्रमांक-2 स्मार्ट छात्रावास एवं बालिका छात्रावास उत्कृष्ट उमावि में प्रस्तावित है। संभावित प्रतिभागी राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, चंडीगढ़, आन्ध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाड़ु, पांडुचेरी हैं।