बड़वानी दुकानों से जप्त किये गये 8 घरेलू गैस सिलेण्डर बड़वानी 22 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचएस मुवेल के मार्गदर्शन में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसाय के उपयोग हेतु विशेष जांच अभियान शनिवार को बड़वानी शहर में चलाया गया। जिसके अंतर्गत 28 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम रेस्टोरेंट्स से 2 गैस सिलेंडर, मां त्रिवेणी रेस्टोरेंट्स से 01 सिलेंडर, साईं बाबा कैंटीन से 4 सिलेंडर, प्रीति रेस्टोरेंट से 01 सिलेंडर इस प्रकार कुल 4 प्रतिष्ठानों से 8 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गए हैं । जिसकी कीमत लगभग 18000 रुपए होती है जप्त सामग्री के आधार पर चारों प्रतिष्ठानों के संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण निर्मित दर्ज किये गये। जांच में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दयाराम चैहान, भोला मंडलोई एवं वंदना बुंदेल शामिल थे।
बड़वानी दुकानों से जप्त किये गये 8 घरेलू गैस
You Might Also Like
Santosh songara