पोरसा। समाज सेवक एवं समाज को राह दिखाने वाले स्वर्गीय पुजारी श्री भीकाराम शर्मा की पुण्यतिथि पर घुमक्कड़ प्रजाति के लोहपीटा समाज के लोगों के गरीब बच्चों को फल वितरण करके पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर शिवम कॉलेज के संचालक दिनेश शर्मा जी ने लोगों को बताया जो गरीबों की मदद करता है उसकी मदद भगवान स्वयं आकर के करते हैं।
पुजारी भीकाराम जी शर्मा गरीबों के मसीहा थे।सभी लोगों को राह दिखाते थे। हम लोगों के लिए वह एक प्रेरणा छोड़कर गए हैं। कि गरीब की मदद करो, गरीब को गले लगाओ। गरीब को भोजन कराओ।
आमपुरा पर रह रहे लोहपीटा समाज के लोगों के बीच स्व श्री भीखाराम पुजारी जी की पुण्यतिथि मनाई व फल वितरित किए फल वितरण कार्यक्रम में राहुल दिनेश शर्मा ,माया जी ,पवन तोमर ,अभय तोमर, विकी तोमर आदि लोग मोजूद रहे।