कबीर मिशन समाचार पत्र, जिला कुशीनगर, तहसील कप्तानगंज, संवाददाता योगेश गोविन्द राव।
आज बीजेपी से टिकट मिलने पर विनय कुमार गौड़ जी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उसके बाद रामकोला335 विधानसभा का क्षेत्र भ्रमण किया रामकोला मां धर्म समधा देवी का दर्शन करने के बाद धूमा टीकर गांव और उसके बाद कार्यालय से आने पर उसके बाद कप्तानगंज दुबौलि स्थान बोदरवार गंभीरपुर आदि गांवों का भ्रमण किया।
जिसमें मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष लल्लन गोविंद राव जी उपाध्यक्ष रविंद्र प्रजापति मंडल महामंत्री अमित गोविन्द राव महामंत्री मनोहर गुप्ता महामंत्री अमरजीत गोविन्द राव सेक्टर संयोजक चंद्रादित्य गोविन्द राव कोषाध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्यक्ष महामंत्री ओम प्रकाश साहू प्रतीक श्रीवास्तव महामंत्री आज बीजेपी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।