समारोह पूर्वक मनाई जाएगी संत रविदास जयंती
जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर 16 फरवरी होंगे कार्यक्रम
कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर मालवा 09 फरवरी/राज्य शासन के निर्देशानुसार 16 फरवरी को संत रविदास जयंती जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जिला स्तरीय समारोह सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन आगर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने संत रविदास जयंति पर होने वाले कार्यक्रम हेतु जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही पूर्व तैयारियां एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेशानुसार जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन का दायित्व सौंपा दिया है। इसके साथ ही सीएमओ, नगर पालिका आगर को जिला स्तरीय समारोह हेतु मंच एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करवाने, सुशासन दल प्रभारी डॉ सुनील चौहान को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन की मॉनिटरिंग, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, उप संचालक सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभा, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग विकास निगम, महाप्रबंधक आजीविका मिशन, महाप्रबंधक जिला अग्रणी बैंक को कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम का संचालन का दायित्व जिला प्रबंधक एमपी एग्रो विजयवर्गीय को दिया गया है। उक्त सभी अधिकारी नोडल अधिकारी के आदेशानुसार कार्य संपादित करेंगे।