राजगढ़

राजगढ़ – निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से नही हो समझौता – कलेक्टर


कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

07 फरवरी, 2022,


ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंद ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर नरेगा अंतर्गत रोजगार मिले तथा इस हेतु नवीन मानव दिवसीय रोजगार सृजित किए जाएं तथा इस उद्देष्य से निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाएं। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो। यह निर्देश जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास सहित ग्रामीण अंचलों में प्रगतिरत, पूर्ण एवं अपूर्ण निर्माण कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने दिए।


उन्होंने कहा कि श्रम प्रधान कार्यो को प्रारंभ करने में जनपद पंचायतें सक्षम हैं। जरूरतमंद ग्रामीण श्रमिकों को श्रम प्रधान कार्यो में रोजगार मिले के उद्देश्य से नरेगा अंतर्गत नवीन कार्य प्रारंभ किए जाएं। कार्यो में खेत, तालाब भू-जल स्तर में वृद्धि के कार्य हेतु सोखपिट निर्माण एवं जल संरचनाओं के कार्य कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेक डेम, स्टॉप डेम सहित अन्य जल संरचनाओं के निर्माण के लिए स्थल चयन भलिभांति किया जाए ताकि उसकी उपयोगिता सुनिष्चित रहे।


उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में घर घर-नल जल पहुंचाने परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त योजनान्तर्गत नरसिंहगढ़ क्षेत्र को छोड़ अन्य सभी परियोजनाओं में संग्रहित सतही जल का उपयोग किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ़ क्षेत्र में भू-जल का दोहन कर नल द्वारा पेयजल प्रदाय किए जाने पर कार्य किया जा रहा है। उक्त क्षेत्रों में भू-जल स्तर पर निगरानी रखी जाए। जितना भू-जल निकाला जा रहा है उतना ही वाटर रिचार्ज के माध्यम से वापस कर भू-जल स्तर बनाए रखने वाटर रिचार्ज के अधिक कार्य प्रारंभ किए जाएं। उक्त कार्यो में निर्मित संरचनाओं गुणवत्ता से समझौता नही हो, यह सुनिष्चित करें।


इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद समस्त सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रातंर्गत निर्माण कार्य के नाम राशि निकालने और कार्य प्रारंभ नही करने वाले सरपंचो, रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों पर कड़ी नजर रखें और अनियमितओं की जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ को दें। अन्यथा निर्माण कार्यो में किसी वित्तीय अनियमिता की जांच होने पर वे भी संबंधित निर्माण एजेन्सी के साथ वे भी दोशी माने जाएंगे और उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित ग्रामीण विकास विभाग के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री मौजूद रहे।

About The Author

Related posts