भोपाल। 4 एमपी बी एन एनसीसी
द्वारा सेंट्रल एनुअल ट्रेनिंग कैम्प का आयोजित किया गया। इसमें 4 एम.पी. बटालियन, भोपाल के अंतर्गत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर – अभय पांडे ने शूटिंग कॉम्पटीशन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर – अभय पांडे के नेतृत्व में पिछले दिनों भी बंसल कॉलेज में आयोजित एक अन्य सेंट्रल एनुअल ट्रेनिंग कैम्प शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भी
कैडेट दिव्यांशी निमोरे को गोल्ड मैडल और कैडेट श्रुति शर्मा को सिल्वर मैडल प्राप्त किया है।
इस शूटिंग स्पर्धा में कुल 300 कैडेटों ने हिस्सा लिया। एमसीयू के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट श्री मुकेश कुमार चौरासे ने बताया कि पिछले वर्ष
आईजीसी शूटिंग में भी कैडेट- अनुष्का शुक्ला ने ग्रुप स्तर की स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।
विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर – अभय पांडे बहुत ही मेहनती और उत्कृष्ट विद्यार्थी है।
इस शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर सीनियर अंडर ऑफिसर – अभय पांडे सहित अन्य दोनों कैडेटस
को कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एमसीयू ने एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अब विद्यार्थी एनसीसी को एक पाठ्यक्रम के रूप में भी चुन कर अध्ययन कर रहे हैं। एमसीयू एनसीसी ट्रूप युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु हमेशा से ही प्रोत्साहित रहा है।