Kabir Mission News

Azad Awaz

श्रद्धांजली (शोक)सभा सम्पन्न


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839


सोहागपुर जिला होशंगाबाद

अहिरवार समाज के बुद्धिजीवी अब किसी भी तरह का मृत्यु भोज आदि नही कर रहे हैं। यह कुप्रथा समाज में लम्बे समय से चली आ रही थी। जिसको बंद करने का सराहनीय कदम अहिरवार समाज के लोगों द्रारा अपने माता-पिता या भाई, बहिन के निधन होने पर बहुत खर्चीली मृत्यु भोज /गंगापूजन और ग्यारहवीं, तेरहवीं के रूप में की जाती थी। जिसको करने के लिए समाज के लोग कर्ज लेकर तक आयोजित करते थे।

अब वह केवल शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सामाजिक और रिश्तेदारों एकत्रित होकर की जा रही है। अभी हाल में ही होशंगाबाद जिला में श्री अमान सिंह की माताजी के निधन पर शोक सभा की गई। तथा दिवंगत श्रीलाल जी को भी श्रध्दांजलि अर्पित की जाकर शोकसभा की गई। ऐसा महान कार्य कर सामाजिक बदलाव व कुप्रथाओं का अंत जो कदम उठाए जा रहे है। वह अहिरवार समाज के सभी सामाजिक लोगों को लागू करना चाहिए।

रामलाल बमोरिया,सी एल बौद्ध करनसिंह गणेश देवी‌सिह के भाई,विनोद बमोरिया,मनोज बमोरिया के पिताजी श्रीलाल बमोरिया जी ग्राम लांघा बम्होरी (कामती वाले) के निधन हो जाने पर आज दिनाँक 28/02/2022 सोमवार को श्रद्धांजलि (शोकसभा) रखी गई,
जिसमें महापुरुषों एवं दिवंगत श्रीलाल जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बुद्ध बंदना की गई एवं परिवारजनों ने और उपस्थित सामाजिक बंधुओं,माताओं,बहनों ने महापुरुषों व दिवंगत श्रीलाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

श्रद्धाजंलि (शोकसभा) में आसपास क्षेत्र के और अन्य जिलों से सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही एवं शोक संवेदना व्यक्त की गई।सभी उपस्थितों ने मृत्युभोज और अन्य कुरीतियों के बंद का समर्थन किया
धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया की ससमर्थन उपस्थिति रही और शोक संवेदनाएं व्यक्त की,एवं उपस्थित समाज से मृत्युभोज और अन्य कुरीतियों को बंद करने की अपील की गई।अंत में उपस्थित सभी के द्वारा मौन रखकर प्रकृति से शांति,सम्बल की प्रार्थना की गई।

About The Author