कबीर मिशन समाचार
ललित मालवीय
दिनांक 20 मार्च 2022 रविवार को राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी की बैठक जिला आगर मालवा के सोयत कला में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला आगर मालवा कार्यकारिणी गठित की गई बैठक में जिला आगर मालवा के कई कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने कार्यकारणी को विस्तार देते हुए , जिला अध्यक्ष पद पर सूरज दांगी,
जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र दांगी, जिला सचिव जुगल दांगी , महासचिव विनोद दांगी ,और
संगठन मंत्री के पद पर सुरेश लोहार की नियुक्ति की गई।
प्रदेश महासचिव राकेश जी मालवीय ने कहा की मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध सभी युवाओं को एक साथ आवाज उठानी चाहिए मध्य प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी और कई ऐसे मामलों जिन पर सरकार की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई या कहीं ऐसे परिवार जो जिनके पास किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा से वंचित रहे हैं उनको साथ लेकर उनके साथ उनके हक की लड़ाई सभी युवाओं को मिलकर लड़नी होगी।
,साथ ही पार्टी महासचिव ने कहा की पूरे भारत में एक झंडा , एक कानून, एक संविधान लागू करवाना है, और निशुल्क शिक्षा,चिकित्सा और न्याय सभी गरीब परिवारों की मिलेगा।
साथ ही बैठक में जिला राजगढ़ से जिला सचिव ललित मालवीय, मीडिया प्रभारी राहुल मेहरा, माचलपुर मंडल अध्यक्ष लोकेश मालवीय, जीरापुर ब्लाक प्रभारी सेवाराम पाटीदार उपस्थित रहे।