सुरेश मैहर संवाददाता
गरोठ- आगर मालवा की माटी में जन्मे युवा अनुराग पिता घनश्याम गवली का एयरफोर्स (वायुसेना) में चयनित होने एवं 14 माह की ट्रेनिंग करने के बाद प्रथम गरोठ नगर आगमन पर संस्कार- दर्शन कार्यालय तहसील के सामने ढोल धमाके के साथ साफा बंधवाकर पुष्पहारों से भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अनुराग गवली ने संस्कार दर्शन से चर्चा करते हुए बताया, कि मेरे पिताजी का फौज में जाने का सपना था, लेकिन उम्र की तय सीमा से बाहर होने की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया, और मेरे पिताजी ने मुझे यह बात बताई, तब से ही मैंने मन में संकल्प लिया था,
कि मैं मेरे पिताजी के अधूरे सपने को साकार करूंगा। और माता-पिता के आशीर्वाद और मेहनत के प्रतिफल एयरफोर्स में चयनित होकर देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है, कि अनुराग गवली के छोटे भाई विनायक गवली भी नेवी में चयनित हुए हैं और उनका भी प्रशिक्षण चल रहा है।इन्होंने किया स्वागत— संस्कार दर्शन कार्यालय पर राकेश ग्वाला पत्रकार, सतीश शर्मा, पत्रकार, पत्रकार साथी अटल गोस्वामी, दिनेश पवार , मुकेश मेहर, हरीश सांखला, मनोज राव,, सुरेश मेहर , सहित कांग्रेस नेता ललित चंदेल, चेतन पटेल, राकेश कुमावत, राहुल पिम्पलकर, प्रेमनारायण चौधरी (ढाकनी), गोविंद सिंह रुपरा, दिनेश कोटवाल, शुभम शर्मा सुनील सेन, बंशीलाल ग्वाला फुल सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।