भिंड मध्यप्रदेश

आरक्षक संदीप ने शराब न पीने की ली शपथ, लोगों को कर रहे नशा ना करने के लिए प्रेरित

बंटी गर्ग /इतिहास पारस/ कुशल जैन कबीर मिशन समाचार

भिंड/ मालनपुर/ भिंड जिले के एंडोरी थाने में पदस्थ आरक्षक (चालक) संदीप जाटव ने भविष्य में शराब न पीने की शपथ ली संदीप ने बताया कि मैं कभी-कभी ड्यूटी करने के बाद थोड़ी शराब का सेवन कर लिया करता था लेकिन उससे मेरे परिवार और बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था घर में गृह क्लेश की स्थिति निर्मित हो रही थी और मेरे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा था इसलिए मैंने मन बनाया और भविष्य कभी भी शराब एवं अन्य नशीली चीजों का सेवन ना करने की शपथ ली।

,

संदीप ने और लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि शराब एवं अन्य नशीली चीजों का सेवन करने वालों कई लोगों के परिवार बर्बाद हो चुके हैं एवं आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं कई लोग कैंसर जैसी बीमारियों की गिरफ्त में जा रहे हैं इसलिए भविष्य को देखते हुए मैं अपने जीवन में कभी भी नशीली चीजों का सेवन नहीं करूंगा और नशा से होने वाले दुष्परिणामों को अन्य लोगों को बताऊंगाl संदीप के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई बधाई दे रहे हैं।

About The Author

Related posts