कबीर मिशन समाचार पत्र,
इंदौर मध्यप्रदेश,
हरपाल मालवीय,
इंदौर 26 मार्च 2022 , इंदौर में रसोमा चौराहा पर यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा बीच सड़क पर एक रिक्शा चालक को सजा देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सब इंस्पेक्टर ने यह सजा चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन पर दी जिसमें उसने रिक्शा चालक को गाड़ी से उतारने के बाद थप्पड़ मारा तो लोग उसकी हरकत देखते रह गए।
इंदौर में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित का रसोमा चौराहा का वीडियो वायरल हुआ है। चौराहा पर जब वे ड्यूटी कर रहे थे तो एक ई-रिक्शा चालक वहां से निकला। वह जब चौराहा पार कर रहा था तब सिग्नल लाल हो गया और जल्दबाजी में रिक्शा सब इंस्पेक्टर से टकरा गया। इस पर सब इंस्पेक्टर दीक्षित ने उसे गाड़ी रोकने का संकेत दिया।
रिक्शा चालक को गाड़ी से उतारकर वह चौराहा की तरफ ले गया और वहां दोनों के बीच बातचीत हुई। रिक्शा चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उसको जोरदार थप्पड़ मारा। थप्पड़ की मार ऐसी थी कि चालक दर्द से कराहा उठा और और गाल पकड़कर अपनी गाड़ी की तरफ आ गया। ई-रिक्शा चालक का नाम बालकृष्ण बताया जाता है।