रिपोर्ट:- राहुल रत्न
मो:-8090547132
बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर विशुनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।जिसके कथावाचक दिल्ली से आए हुए परम श्रद्धेय आचार्य शिवानंद जी महाराज तथा वृंदावन धाम से पधारे पंडित विनोद शास्त्री जी महाराज रहे।कथावाचक परम श्रद्धेय आचार्य शिवानंद जी महाराज एवं पंडित विनोद शास्त्री महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा को अपने मुखारबिंदू से कहकर उपस्थित भक्तगणों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कथावाचक परम श्रद्धेय शिवानंद जी महाराज व पंडित विनोद शास्त्री महाराज के द्वारा उपस्थित श्रोता गणों को भगवान श्री राम जी की लीला बारे में वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए वहीं चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली।श्रीमद् भागवत कथा 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक चलता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राम छबीले श्रीवास्तव,अर्जुन प्रसाद वर्मा,शिव शंकर पाठक,रवि शंकर पाठक,विनय कुमार पाठक,अनिल कुमार पांडे,हरीश चंद्र पाठक एवं लालपुर विशुनपुर के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।