कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
जंग अभी जारी है और हम मैदान नहीं छोड़ना चाहते यही कहना है बड़वानी के संघर्षशील बेरोजगार युवाओं का जो पिछले 5 दिनों से 45 डिग्री टेंपरेचर में बड़वानी के चौराहे पर अपने हक अधिकार की आवाज उठा रहे हैं यह नौजवान मध्य प्रदेश में हुई भ्रष्टाचार की घटना के खिलाफ बहादुरआना ढंग से संघर्ष कर रहे है। नेतृत्वकर्ता सुमेर सिंह बडोले ने बताया कि यह धरना पिछले 5 दिनों से चल रहा है क्योंकि सरकार नौकरियां दे नहीं रही है बल्कि नौकरियां छीन रही है पिछले 4 से 5 साल में मध्यप्रदेश में अभी तक कोई भी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है अभी हाल ही में पुलिस कॉन्स्टेबल और वर्ग 3 का पेपर हुआ है जिसमें लगभग 22 लाख छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य बनाने का सपना देखा है पर सरकार की लापरवाही भ्रष्ट तंत्र की साजिश से आज 22 लाख विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो गया है खुलेआम वर्ग 3 का पेपर लीक हुआ परीक्षा सेंटरों में भयंकर रूप से अनियमितताएं देखने को मिली और मध्य प्रदेश का बेरोजगार फिर सड़क पर अपनी हक अधिकार की आवाज कर रहा है लेकिन सरकार सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर रही है उसी तरीके से पूछ पुलिस कांस्टेबल के लिए भी परीक्षा परिणामों में कई तरीके की खामियां सामने आ रही है जैसे कि जो 75 नंबर लेकर आया वह फेल है लेकिन 55 नंबर वाला छात्र पास हो गया सुबह एक रिजल्ट आता है शाम को दूसरा रिजल्ट आता है यह सब कुछ चल रहा है और सारी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है और पुलिस प्रशासन और प्रशासन मिलकर आंदोलनों को दबाने में लगे हुए हैं कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है जिसमें धरना प्रदर्शन जुलूस के लिए परमिशन नहीं दी जा रही है भोपाल में जब बेरोजगार युवा अपनी आंख अधिकार की बात करने के लिए पहुंचते हैं तो उनको डराया धमकाया जाता है इसके खिलाफ में मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा एक होगा और भ्रष्ट तंत्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ में एक मजबूत जन आंदोलन खड़ा होगा आने वाले समय में बड़वानी ओर भी आंदोलन जोरदार ढंग से करेंगे आंदोलन में बड़वानी जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता है प्रतिदिन अपना समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं
धरने स्थल पर वीरेंद्र खेड़े,दीपक,रामलाल,सन्दीप सोलंकी,सन्दीप, विजय,विकास,सुनील,अजय,
ताराचन्द्र ,मोर्या जी आदि युवा हर पहले दिन से डटे है