कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान रामकोला नगर में लक्ष्मीगंज क्षेत्र में सोमवार को एसडीओ संजय यादव के नेेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।छापेमारी के दौरान आधा दर्जन लोगों के लगभग विद्युत चोरी एवं लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली अनियमितताएं के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
बिजली विभाग उन सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने की आवश्यक कार्यवाही की। एसडीओ श्री यादव ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए पूरी कड़ाई के साथ यह जाँच निरन्तर जारी रहेगी।छापेमारी के दौरान अवर अभियंता संदीप कुमार मिश्र,अवर अभियंता राजाराम सागर, टीजी रतनेश मल्ल, टीजी रामबेलास खरवार, निखिल उपाध्याय, सरवन खरवार, बबलू ,विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।