जय भीम जय भीम के नारों से गुंजा ग्राम छड़ावद
कबीर मिशन समाचार
विजय सिंह बोड़ाना
मध्यप्रदेश संवाददाता
गत रात्रि तराना तहसील के ग्राम छड़ावाद में अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज जी परमार के निर्देश पर ग्राम छडावद में बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में राहुल मालवीय शहर अध्यक्ष की उपस्थिति में तराना तहसील की कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की । 14 अप्रैल परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूम धाम से प्रत्येक गांव में मनाई जाए व घरों में 🪔दीपक 🪔जलाकर पूरे भारत की रात को दिन में बदलकर एक नई मिसाल दे सकते हैं की पूरे विश्व में लोगों को पता चले कि अंबेडकर जयंती को मनाने वाले लोगों ने रात को दिन में बदल सकते हैं।
राहुल मालवीय ने सभी समाज जनों से मिलकर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी की तस्वीर हर घरों लगनी चाहिए और बाबा साहब के लिखे संविधान को पढ़िए। ताकि आपके मौलिक अधिकार को आप समझ सके।राहुल मालवीय शहर अध्यक्ष के द्वारा युवा शक्ति को नवनियुक्त दी गई। डॉ दिलीप मालवीय,तहसील उपाध्यक्ष तराना महेश जी खत्री तहसील महामंत्री तराना, नागेश्वर सोलंकी ग्राम अध्यक्ष छडावद,संतोष मालवीय ग्राम उपाध्यक्ष छडावद को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ तराना के द्वारा नियुक्ति एवं शपथ दिलाई गई।
समस्त समाज जन उपस्थित थे। अमन मालवीय शहर महामंत्री, हरीश मालवीय, संतोष मालवीय, अंकित मालवीय, गोपाल मालवीय, लखन मालवीय, संदीप मालवीय, रोहित मालवीय, लखन मालवीय, सुभाष मालवीय, अधिक संख्या में समस्त समाज जनों उपस्थित थे। जानकारी राहुल मालवीय ने दी।