मध्यप्रदेश मुरैना

हम सब फाउंडेशन के युवाओं की पहल पक्षियों की प्यास बुझाने पेड़ों पर बांधे सकोरे, खाने की भी करते हैं व्यवस्था

देवेंद्र बड़ेरिया मुरैना

कैलारस में हम सब फाउंडेशन की लगातार एक पहल देखने को मिल रही है वही आपको बता दें हम सब फाउंडेशन के युवा गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पहल कर रहे हैं यह युवाओं की टोली शहर भर के पेड़ों, पर सकोरे बांध रहे हैं और उन में पानी भर रहे हैं दाना पानी का भी खर्चा ही युवा मिलकर वहन कर रहे, आज तहसील प्रांगण कैलारस में हम सब फाउंडेशन के सदस्यों ने हम सब का दाना पानी पात्र , सकोरे पेड़ो पर लगाए, इन दिनों कैलारस आसपास क्षेत्रों में में जमकर गर्मी पड़ रही है सोमवार को भी 42 डिग्री पर तापमान था।

,

ऐसे में पक्षियों की पानी की कमी से मौत हो सकती हम सब फाउंडेशन के सदस्यों की पहल की है ऐसे ही प्रयास में लगे, हम फाउंडेशन के सदस्य राजवीर धाकड़ ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरी होती है हमारे साथियों ने मिलकर इस पर विचार किया है और सड़क किनारे लगे पेड़ ,अलोपी शंकर पहाड़िया , एमडीएस कॉलोनी में बने मंदिरों इत्यादि पेड़ों पर भी हम सकोरा लगाने का काम हमारी टीम कर रही इस अवसर पर तहसीलदार भरत कुमार एवं नायब तहसीलदार शुभम उपाध्याय, राजू श्रीवास, अर्जुन लाल शाक्य एवं हम सब फाउंडेशन के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

About The Author

Related posts