दीपक मेहर को न्याय दिलाने के लिए युवा फाउंडेशन टीम ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया ज्ञापन
मंदसौर। घटना जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र की है। दिनांक 15 अप्रैल 2022 शुक्रवार को ग्राम घट्टयाआदर्श (चंदवासा) निवासी दीपक मेहर उनके परिवारजनों के साथ हुए अत्याचार को लेकर मालवीय यूथ फाउंडेशन जिला मंदसौर द्वारा श्रीमान एसपी महोदय के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया गया जो कि डीएसपी मैडम ने रिसीव किया मालवीय यूथ फाउंडेशन टीम के पदाधिकारियों एवं अन्य सभी समाज जनों के द्वारा प्रार्थी दीपक मेहर को न्याय दिलाने की गुहार की गई।
और आपराधिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई और अगर 2 दिन के अंदरअपराधियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो मालवीय युथ फाउंडेशन के बैनर तले गांधी चौराहा मंदसौर पर अनिश्चितकालीन धरना दीया जाएगा ज्ञात हो कि जिले में कई संगठन चल रहे हैं।
पर सभी सिर्फ नाम के हैं कुछ संगठन अपने आप को रजिस्टर्ड बताते हैं पर जब समाज के लिए काम करना होता है किसी को न्याय दिलाना होता है तो सभी पीछे हट जाते है और समाज के लिए काम करने से नाम बनता है ना कि दिखावा करने से समाज के सभी साथियों से निवेदन है कि तैयार रहें दीपक मेहर को न्याय दिलाना है।
बस यही निवेदनआज एसपी कार्यालय मंदसौर पर ज्ञापन देने में जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी मालवीय मंदसौर, श्री जुगल किशोर जी मालवीय गुराडिया देदा, श्री अर्जुन सिंह जी मेहर साहब सुवासरा, श्री रणछोड़ जी मेहर सुवासरा ,सावन जी मकवाना पालिया मारू ,सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी, नीरज चौहान जग्गाखेड़ी,
पंकज कटारिया जलारा, श्रीमती विद्या कडोतिया मंदसौर, संजय मालवीय पालड़ी, धर्मेंद्र जी ईशाक पुर, लखन जी मालवीय कालिया खेड़ी, प्रदीप कटारिया जलारा, राहुल जी मेहर असावती, भुवनेश्वर बोरना बापचा, बंसीलाल जी सोलंकी जमुनिया, राधेश्याम जी सेमलिया रानी, बसंतीलाल जी , जगदीश जी मालवीय चायखेड़ी,
गणपत लाल मालवीय सुवासरा ,प्रवीण जी सालरिया, मनोहर जी घटिया ,अनिल जी सीतामऊ, कैलाश जी काचरिया कदमाला, विक्रम जी कटारिया, दीपक जी मोतीपुरा, उमेश जी रणायरा, भारत कटारिया जलारा, शिवकन्या भाई घटिया, रतन बाई घटिया, राकेश जी घटिया, ओम प्रकाश जी मंदसौर, कन्हैयालाल भटाना ,
विनोद मालवीय गुराडिया देदा, अर्जुन मालवीय तिसाई आदि समाज जन ज्ञापन मे उपस्थित रहे