रतलाम समाज

रतलाम। कराडिया में पांच दिवसीय श्री राम जानकी भव्य मेला 16 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

ग्राम कराडिया में पिछले कई वर्षों से श्री राम जानकी भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा था लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोविड -19 के वजह से मेला का आयोजन नहीं किया गया था इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री राम जानकी भव्य मेला आयोजन किया जा रहा है यह मेला 16 अप्रैल शनिवार पूर्णिमा से प्रारंभ होगा।

यह पूर्णिमा की रात्रि कालीन में भगवान के 12 अवतारों का वर्णन किया जाएगा वह रात्रि कालीन में भजन संध्या भी होगी 17 अप्रैल रविवार एकम को दोपहर 12:00 बजे दशहरा मैदान कराडिया पर राम लक्ष्मण द्वारा बैलगाड़ी पर सवार होकर तीर बाण से रावण का वध किया जाएगा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले में सभी प्रकार के मनोरंजन खेल तमाशे राम लीला सर्कस झूले मनोरंजन के आदि साधन उपलब्ध रहेंगे।

आयोजन कर्ता सकल पंच के तत्वाधान में रात्रिकालीन में हमेशा रामलीला का आयोजन किया जाएगा इस मेले में दुकानदारों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा मेले में पानी व साफ-सफाई की पर्याप्त सुविधा रहेगी पूर्णिमा की रात को सभी मनोरंजन साधन चालू रहेंगे यह मेला समस्त सकल पंच ग्राम वासी कराडिया के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

About The Author

Related posts