राजगढ़। सारंगपुर अंजुमन इस्लाम कमेटी ने सारंगपुर में एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकालते समय एक पक्ष की तरफ से मस्जिद के पास भड़काऊ नारे लगाए गए, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ
और दंगाइयों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम समाज के कई मकानों और दुकानों में तोड़फोड़ कर उनको आग के हवाले कर दिया और दंगाइयों को बढ़ावा देने वालों की तरफ से लगातार भड़काऊ भाषण देकर माहौल खराब करने और हुकूमत को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
मगर महोदय अफसोस इस बात का है कि प्रशासन द्वारा इस तरह का बयान देने वालों और हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई ना करते हुए सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों के मकानों को तोड़ रही है और मुसलमानों को जेल में बंद कर रही है निष्पक्ष जांच ना होने के कारण इसमें कई बेकसूर लोग भी शामिल हैं। जिससे मुसलमानों में बहुत ज्यादा डर का माहौल है। जिस कारण प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हमारा प्रदेश अमनो-अमान और गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। जहां हर समाज के लोग एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं। मगर आए दिन हमारे प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक दंगे कराए जाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
निष्पक्ष जांच कर असल दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और बेकसूरों को इंसाफ दिलाया जाए एवं नुकसान का मुआवजा भी दिया जाए। -सदर अंजुमन इस्लाम कमेटी सारगपुर जिला राजगढ म.प्र.