यादव समाज में घर घर जा कर करेंगे सपा प्रमुख का करेंगे बहिष्कार: विनोद यादव
आज़म खान के पक्ष में आए छात्र नेता पिछले कुछ दिनों अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) के खिलाफ जनता का गुस्सा साफ नजर आ रहा है क्योंकि आज़म खान के साथ सत्ताधारी पार्टी ने अत्याचार किया है लेकिन इस के बाबजूद भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोई अहम जिम्मेदारी नहीं उठाई है न ही कोई बड़ा आंदोलन किया गया है,
एसएम कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (प्र0) विनोद कुमार चौकोनी ने खून से अखिलेश यादव को पत्र लिखा है जिसमें शुरुआत एक शेर से किया ” मुहब्बत भी आपसे तो शिकायत भी आपसे ” उसके बाद उन्होंने लिखा है कि पिछले 25 माह से हमारे नेता आज़म खान के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे है।
उसके खिलाफ किसी बड़े नेता ने और खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया है अगर जल्दी ही नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी अखिलेश यादव ने आंदोलन नहीं किया तो यादव समाज मे घर घर जा कर अखिलेश यादव का मजबूती से बहिष्कार करेंगे।
बता देते है कि विनोद कुमार ने दिसम्बर में हुए आज़म खान की रिहाई को लेकर हुए लगातार 24 दिनों तक अम्बेडकर पार्क रामपुर आंदोलन में अपना योगदान दिया था जिसका नेतृत्व वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार कर रहे थे जिसके 5 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किए थे।