दिनाँक 21/04/2022 थाना सुठालिया,
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्धारा जिले में फरार आरोपीगणो के विरुध अभियान चलाकर उन्हे पकडने व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 18.12.2021 को थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी को अपने विश्वसनीय मुखविर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो गाड़ी गिन्दौरहाट जोड़ के आगे रोड़ से नीचे उतरकर पलटकर टूटफूट गई है कि सूचना पर थाने से फोर्स को साथ लेकर गिन्दौरहाट जोड़ के आगे पहुँचे तो देखा की एक बुलेरो गाड़ी MP 48 BC 2730 सफेद रंग की रोड़ के नीचे पड़ी दिखी उसके पास एक व्यक्ति खड़ा था।
जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसकी घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम जितेन्द्र चौकसे (शिवहरे) उम्र 31 साल निवासी ग्राम रमपुरा जागीर, थाना शमशाहबाद, जिला विदिशा का होना बताया बाद बुलेरो गाड़ी को चेक किया तो उसमें शराब की गंध आ रही थी देखा तो जिसमें 17 खाकी रंग के शराब के काटूर्न (पेटी) रखी मिली । उक्त व्यक्ति से इतनी अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में लायसेंस वैध कागजात की मांग की जो मौके पर उसने अपने पास कोई लायसेंस वैध कागजात नही होना बताया ।
आरोपी जितेन्द्र चौकसे (शिवहरे) उम्र 31 साल निवासी ग्राम रमपुरा जागीर, थाना शमशाहबाद, जिला विदिशा का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से खाकी रंग के 17 शराब के काटूर्न (पेटी) विधिवत जप्तअ की गई व शराब परिवहन के लिये प्रयोग में लाई गई एक सफेद रंग कि बुलेरो क्रं. MP 48 BC 2730 को विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपी जितेन्द्र चौकसे (शिवहरे) उम्र 31 साल निवासी ग्राम रमपुरा जागीर, थाना शमशाहबाद, जिला विदिशा से पुछताछ की जिसने बताया कि जयसिंह राजपूत निवासी रमपुरा जागीर का जो मुझे लेकर आया था जो इन्दौर रोड़ ब्यावरा के आगे लेकर गया जहां एक गांव से हम दोनो ने बुलेरो में शराब भरी गांव का नाम मुझे पता नही है ।
मै तथा मेरे गांव का जयसिंह राजपूत गांव में लाकर शराब बैचने का धंधा करते है , जयसिंह मौके से भाग गया है ।
आरोपी जितेन्द्र चोकसे को मौके पर विधिवत गिरप्तार किया व थाने वापसी पर आरोपी जितेन्द्र चौकसे (शिवहरे) उम्र 31 साल निवासी ग्राम रमपुरा जागीर, थाना शमशाहबाद जिला विदिशा व जयसिंह राजपूत राजपूत निवासी रमपुरा जागीर के विरुध अपराध क्रमांक 508/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी जितेन्द्र चोकसे को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
घटना दिनांक के बाद से ही सुठलिया पुलिस द्धारा फरार आरोपी जयसिंह राजपूत निवासी रमपुरा जागीर विदिशा की तलाश उसके घर पर व रिश्तेरदारी में बार बार पुलिस बल द्धारा दबिस देकर की गई आरोपी अपने घर पर नही मिला घटना के बाद से ही फरार हो गया । पुलिस द्धारा उसके संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी ।
आरोपी की गिरप्तारी हेतु 3,000 रूपये की ईनाम उदघोषणा पुलिस कप्तान राजगढ द्धारा की गई । पुलिस के बढ़ते दबाब के चलते आरोपी जयसिंह राजपूत निवासी रमपुरा जागीर जिला विदिशा ने दिनांक 21/04/2022 को माननीय न्याायालय के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया ।
माननीय न्यायालय से आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से पुछताछ की जा रही है। संपुर्ण मामले में थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी व उनके स्टाप के सउनि शिवराज़ मीना, सउनि युधिष्ठिर शर्मा, प्रआरक्षक 583 सतीश त्यागी, आरक्षक 259 जितेंद्र का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।