कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ। कहने को तो डॉक्टर को भगवान के बाद दूसरा दर्जा प्राप्त है और वही कुछ इन प्रतिष्ठित डॉक्टरों के यहां बैठने वाले ऑपरेटर कंपाउंडर अपनी अश्लील हरकतों से बाज नहीं आते हैं ऐसे ही ऑपरेटर के कारण कई प्रतिष्ठित से डॉक्टरों की छवि धूमिल हो चुकी है।
ऐसा ही मामला गरोठ नगर में हुआ है कई वर्षों पूर्व गरोठ नगर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर का गरोठ नगर की क्षेत्र की जनता से जुड़ाव होने के कारण उन्होंने अपने ट्रांसफर होने के बाद भी गरोठ वासियों को इलाज के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए सप्ताह में 1 दिन गरोठ आकर अपने अनुभव के माध्यम से क्षेत्रवासियों की गंभीर बीमारियों का इलाज के रूप में सेवा कार्य जारी रखा।
सप्ताह के बाकी 6 दिन क्लीनिक की देखरेख ऑपरेटर के भरोसे ही रहती है। उसी का फायदा उठाकर क्लीनिक के ऑपरेटर क्लीनिक पर आने वाले मरीजों व महिला साथियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ जबरदस्ती यौन शोषण करता रहा यही नहीं क्लीनिक ऑपरेटर उनको डरा धमका कर भानपुरा रोड पर बने अपने निजी मकान पर ले जाकर कई लड़कियों के साथ यौन शोषण करता रहा है।
वहीं सूत्रों से पता लगा कि ऑपरेटर अपनी गंदी मानसिकता के कारण कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है।
इतना ही नहीं सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि यह ऑपरेटर लड़कियों का यौन शोषण करते समय उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता रहा है।
एक ऐसा ही मामला गरोठ नगर के शामगढ़ रोड स्थित क्लीनिक का ऑपरेटर ऑपरेटर गुरुवार को अपने निजी आवास पर एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए ले गया। लेकिन जागरूक नागरिकों द्वारा उसे समय रहते ही पकड़ लिया गया। वही जानकारी के अनुसार मामले को लेकर हंगामा तो काफी हुआ है, पर पुलिस तक नही पहुंचा।