कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा ब्रह्मा भोजन का आयोजन विश्राम गृह ब्रह्मा भोजन का जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी लाखन सिंह, हाइसेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य अनीता श्रीवास्तव, बबीता चक्रवर्तीमहिला मण्डल अध्यक्ष, पदमा शर्मा गायत्री परिवार की प्रमुख तथा जिले से सभी ब्राह्मकुमारी दीदीयां,
मंदसौर से ब्राह्मकुमारी श्यामा, दीदी, सीतामऊ से ब्राह्मकुमारी कृष्णा दीदी, प्रीति दीदी शामगढ़ से गंगा दीदी, गरोठ से हेमलता दीदी, शीतल दीदी, भानपुरा से सरिता दीदी सुवसरा से मोना दीदी पधारे. इस अवसर पर ब्राह्मकुमारी श्यामा दीदी ने सभी के प्रति रहम भाव रखने के लिए चार प्रकार का त्याग ईर्ष्या, घृणा, क्रोध और झूठ बताया , कृष्णा दीदी ने कहा की भगवान के वरदानो को लेने का अभी समय है।
इसलिए हम परमात्मा से जुड़े. हेमलता दीदी ने ब्रह्मा भोजन का महत्त्व सुन्दर कहानी के माध्यम से बताया की इस भोजन के लिए देवताये भी तरसते है, ब्राह्मकुमारी सरिता दीदी ने भगवान शिव का सत्य परिचय से सभी को अवगत कराया, थाना प्रभारी लाखन सिँह ने कहा की धर्म की रख्या के लिए।
हमें दिखावा का गुस्सा करना पड़ता है परन्तु ब्रह्मा कुमारी संस्था हमें शांति का जो पाठ पढ़ाती है उसको अमल मे लाने के लिए प्रेरित किया, अनीता श्रीवास्तव ने कहा की ये सस्था मानव कल्याण का कार्य करती है इसलिए हमें सहयोग देना चाहिए,पदमा शर्मा ने कहा की हमें सबके प्रति सद्भावना रखना चाहिए तभी जीवन मे शांति आएगी, सस्था का परिचय दीपेश भागवत ने दिया इस अवसर पर गौरव भाई, सीमा बहन सुन्दर गीत प्रस्तुत किय।
इस कार्यक्रम का आयोजन लतिका नकरा केद्वारा करवाया गया उन्होंने आएं हुए जिले के सभी दीदियों,अथिति, तथा सस्था से जुड़े सदस्यों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया. उसके पश्चात सभी को ब्रह्मा भोजन करवाया गया.