कबीर मिशन समाचार,
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ,
” मासुम युवती को प्रेम जाल में फंसाकर किया यौन शोषण- उजागर होने पर खुब तपाया ”
गरोठ 27 अप्रैल 2022 , गरोठ , शासकीय अस्पताल में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले कई सालों से बेशुमार रहे एक प्रतिष्ठित डाक्टर के निजी क्लीनिक में बतौर सहायक या कह लीजिए, फर्जी झोलाछाप डॉक्टर कहलाने वाले शख्स कि शर्मनाक करतुत सामने आई है,जो नगर के चौराहे और गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस आशिक मिजाज सहायक ने गरोठ के पास गांव की एक भोली भाली युवती को अपने यहां काम पर रखा, और धीरे धीरे उस युवती से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दी। इस आशिक मिजाज शख्स ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भानपुरा रोड़ स्थित अपनी बेईमानी और आम लोगों को फिस के नाम पर लूट खसोट कर बनाए गए आलीशान मकान में ले जाकर रंग रंगरेलियां मनाना शुरू कर दिया।वो कहां जाता है, ना, इश्क में आदमी अंधा हो जाता है, मगर जमाने वालों की आंखें खुली रहती है।उस युवती को दिन में भानपुरा रोड़ स्थित मकान पर लाकर रंग रंगरेलियां मनाने का सिलसिला कई लम्बे समय से चालु था, और आखिरकार मोहल्ले वालों ने एक दिन तोता मैना को पकड़ हि लिया।
और आशिक मिजाज अय्याश झोलाछाप सहायक कि पुरी आशिकी उतार दी। और आशिक मिजाज शख्स को जमकर तपाया गया। आखिरकार आशिक मिजाज शख़्स की रंग रंगरेलियां पर विराम लगा दिया गया। हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा।मगर मोहल्ले वालों ने आशिक मिजाज कि शानदार जुते, चप्पलों से बारात निकाल दि। इस आशिक मिजाज शख्स ने कई युवतियों का यौन शोषण किया है। जिसके काले कारनामों की जांच पड़ताल कि जा रही है। आगामी अंकों में इसके एक ओर मामले से रुबरु करवाया जायेगा।