आगर-मालवा मध्यप्रदेश

शादी में “जय गुरुदेव नाम प्रभु का ” सत्संग के लिए निकाला समय

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर :-इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग शादी करते हुए लोग परेशान हो जाते हैं वहीं ग्राम गढ़ोली जिला शाजापुर में एक अनोखी शादी का नजारा देखने को मिला दुल्हन सात फेरे लेने के बाद कॉलेज में परीक्षा देने गई तो वही परीक्षा देने वाले समय में दुल्हन के पिता ने “जय गुरुदेव नाम प्रभु का” संगठन से जुड़कर अपने परिवार के साथ पांच भाई के परिवार को भी मांसाहार से मुक्ति दिला कर शाकाहारी बनाने का श्रेय लिया है । इसी शाकाहारी होने की इच्छा ने अपने नए संबंधी एवं दामाद को भी शाकाहारी होने के लिए जगह-जगह तलाशा लेकिन कहीं भी पूरा परिवार शाकाहारी ढ़ुंढते हुए ही योग संयोग से ग्राम राणायरा राठौर में एक गरीब परिवार देवीलाल लोभाना रहते हैं जो पूरी तरह से पूरे परिवार के साथ शाकाहारी भोजन करते हैं । देवीलाल जी का लड़का राजेन्द्र लोभाना फाइनल तक की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी आईडीएफसी बैंक में करने लगा । इसी स्वभाव को देखते हुए ग्राम गढौली जिला शाजापुर के ब्याई जी रमेश सोनगरा ने अपनी पुत्री की शादी ब्याई देवीलाल लोभाना जो कि ग्राम रणायरा राठौर के रहने वाले है उनके लड़के से तय की । 24/04/2022 के दिन शाम को बारात आई सुबह दूल्हा दुल्हन के सात फेरे लगवाए सात फेरे लगवाने के बाद ही दुल्हन को परीक्षा देने के लिए झोंकर कॉलेज में भेज दिया गया। इसी समय के दौरान रमेश सोनगरा ने अपने व्यस्ततम समय में से एक घंटा सत्संग के लिए निकाला एवं दूर-दूर से आए सगे संबंधी मेहमानों को जय गुरुदेव नाम प्रभु के दोहे एवं भविष्य वाणी लोगों को बताइ य प्रवचन देने के लिए शाजापुर से पाटीदार समाज के पाठी जी ने अपने मुख से गुरुदेव की वाणी एवं मार्गदर्शक बातें बताइ एवं मांस मदिरा छोड़कर अपने शरीर को एक पवित्र आत्मा बनाने का मार्ग बताया। समाज तक एक अच्छा संदेश पहुंचे इसलिए संसार में ज्ञानी गुरु एवं महापुरुष समय-समय पर अवतरित होते रहते हैं की बातें बताई। मदिरा पीने एवं मांस खाने से मनुष्य की मती खराब होती है इसलिए वह इंसान को इंसान ना समझ कर इंसान के साथ दुराचार व घृणित कार्य करता रहता है एक धर्म के लोग अपने ही धर्म के लोगों को मारने काटने में लगा हुआ है तो एक जाति दूसरी जाति के साथ-साथ अपनी ही जाति का विनाश का कारण भी ऐसे लोग बनते हैं। संतसंग के बाद सभी मेहमानों को प्रसाद,नि: शुल्क पोकेट पुस्तक वितरित की । जिसके चर्चे लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं ।

About The Author

Related posts