कैलारस- जनपद शिक्षा केंद्र कैलारस के अंतर्गत कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मिशन अंकुर के तहत पांच दिवसीय विकास खंड स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण शासन की मंशा के अनुरूप 19 मई 20 22 को आयोजित किया गया है। जिसमें दोपहर 2:00 बजे जिला शिक्षा केंद्र मुरैना के डीपीसी डीके शर्मा एवं एपीसी पंकज शर्मा द्वारा प्रशिक्षण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण संबंधी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रशिक्षण को शासन के आदेश अनुसार संचालित पाया गया प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एपीसी पंकज शर्मा ने कहा कि हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पूर्ण मनोयोग से इस प्रशिक्षण को लेना है
इस प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से बीएसी नवीन प्रताप सिंह जादौन, प्रशिक्षण प्रभारी एवं बीएसी फखरुद्दीन खान, बीएसी रमाकांत शर्मा, बीएसी श्रीनिवास बघेल, मास्टर ट्रेनर्स प्रदीप शर्मा, रघुराज सिंह धाकड़, मनीष पाराशर, सुरेश बघेल आदि ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया तथा प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक शिक्षिकाओं को दी तथा प्रशिक्षण की सार्थकता पर विशेष रूप से बल दिया।