भारतीय किसान संघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन नहरों से पानी देने की की गई मांग
कबीर मिशन समाचार बड़वानी ठीकरी से अनिष भार्गव
ठीकरी,,,, मंगलवार भारतीय किसान संघ के जिला इकाई के सदस्यों के साथ ठीकरी तहसील छेत्र के किसानों द्वारा जनपद कार्यालय के सभागृह में तहसीलदार डॉक्टर मुन्ना अड़ के साथ चर्चा की वही उनको कलेक्टर जिला बड़वानी के नाम ज्ञापन दिया जिसमे कपास ओर गन्ने की फसल के लिए शीघ्र पानी देने की मांग की गई है।