कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश
रामकोला नगर में शनिवार को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया ।
जिसके तहत नगर के भिन्न-भिन्न दुकानों से 4 किलोग्राम 250 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई तथा 6500, हजार पांच सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
शनिवार को दो बजे के करीब एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने रामकोला नगर में टीम के साथ मुख्य बाजार की दुकानों पर छापेमारी की। जिसमें किराने की दुकान, सब्जी की दुकान, गारमेंट्स, क्राकरी की दुकानों कपड़े की दुकान से 4 किलो 250 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन पाया गया।
जिसे उप जिलाधिकारी ने तत्काल जप्त करवा दिया। तत्पश्चात उन्होंने नगर अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह को जुर्माना लगाने को कहा। प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से 650, हजार पांच सौ की धनराशि जुर्माना के रूप में वसूली गई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को रामकोला बाजार में सप्ताहिक की बंदी रहती है इसके बावजूद भी आज नगर में लगभग 80 दुकानें आज खुली पाई गई। उप जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक दर्जन दुकानों का नाम नोट कराया तथा संबंधित को नोटिस देने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया । इस दौरान रामकोला प्रभारी निरीक्षक नीरज राय,ईओ अम्बरीष कुमार सिंह, नगर लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति, राहुल दीक्षित, अजय राव, संगम प्रसाद, मुकुट बिहारी, गोविंद मिश्रा, सुरेश शर्मा, सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।