उत्तरप्रदेश

UP – रामकोला थाने में महीने के चौथे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

शनिवार को आयोजित रामकोला में थाना समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ,अपर पुलिस अधिक्षक रितेश कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव ने थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में शामिल हुए और विभिन्न फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनका निराकरण करने हेतु राजस्व और पुलिस टीम को निर्देशित किया। साथ ही लंबित सभी प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु आदेशित किया। आज थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आये जिसमे 3 मामले पुलिस व 8 मामले राजस्व के पेश हुए । लेकिन किसी भी मामले का निस्तारण नही हो सका।

अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा व अपर पुलिस अधिक्षक रितेश कुमार सिंह ने राजस्व विभाग व पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग से सम्बंधित कोई मामला हो तो मय फोर्स मौके पर जाए और गुणवत्ता के आधार पर उसको निस्तारित करे अगर मामला निस्तारित नही होता है तो उस पर विधिक कार्यवाही करें।

समाधान दिवस में थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय, उप निरीक्षक नब्बीस अहमद, उप निरीक्षक अनुज कुमार पटेल, उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, संदीप सिंह, दीवान दीनबंदु तिवारी, कास्टेबल विजय यादव, जितेंद्र कुमार, मुकेश यादव,मनीष राय,पर पुलिस व लेखपाल संगम प्रसाद, प्रदीप कुमार, जैकी, गोविंद मिश्रा,सुरेश शर्मा,मुकुट बिहारी,सुरेंद्र प्रजापति लेखापाल व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts