गोवर्धन परमार कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ (रतलाम) 9009559097
नगर परिषद कार्यालय के समीप छोटे बच्चों के खेलने एवं व्यायाम करने के लिये प्रेरीत करने के लिये ओपन जीम खुला जीम स्विकृत हेाकर लाखो रूपये खर्च कर ओपन जीम लगाया गया ? परंतु उसकी देखरेख एवं आस पास की समुचित साफ सफाई व्यवस्था के अभाव के कारण अपनी बदहाली पर ऑंसु बहा रहा है ? साथ ही जो शोचालय आदि का गंदा पानी आ रहा है वह भी पाईपों के क्षतिग्रस्त होने एवं सही सही व्यवस्थित रूप से व्यवस्था नहीं होने के कारण खुलेआम वहीं गंदगी को बढावा दे रहा है?
और सबसे बडी मजे की बात तो यह है कि इसी के समीप नगर परिषद सीएमओ निवास मकान एवं कार्यालयीन कर्मचारीयो के आवास होकर अनगिनत बार इधर से ही कार्यालय पर आना जाना लगा रहता है? याने की सब उपर वाले के भरोसे चल रहा है? उपर वाला ही मालीक है? किसी को कुछ समस्याऐं बताओ मत? परंतु स्वंय देखने के बाद भी अनदेखा करने पर आप क्या कहेंगे?आशा है जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान देकर नगर परिषद कार्यालय के चहुंमुखी और जो गंदगी साफ सफाई का अभाव है उसे सही कराते हुवे खुले जीम की सफाई व्यवस्था की सुध लेगें?