देवास

सोनकच्छ। सड़क निर्माण के कार्य में डाली चिकनी मिट्टी, राहगीरों व विद्यार्थियों के लिए बनी परेशानी का सबब

लगभग 200 विद्यार्थीयों को स्कूल पहुंचने में आ रही समस्या।

कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास सोनकच्छ।

सांवेर से बावई होकर पोलाय जाने वाली सड़क का नव निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जो कि विगत कई माह से चल रहा है, वहीं निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रख कर मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया। रोड़ पर मिट्टी डालने के कारण बारिश में रोड फिसलन भरा कीचड़ ग्रस्त हो गया है।

जिसके कारण राहगीरों एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावइ के लगभग 200 विद्यार्थी को एवं स्टॉफ को स्कूल पहुंचने में समस्या आ रही है। कीचड़ और फिसलन के कारण विद्यार्थियो को पैदल या बैलगाड़ी एवं लोडिंग वाहन से स्कूल आना जाना पड़ रहा है।इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों एवं विद्यार्थियो ने जल्द से जल्द इस कीचड़ ग्रस्त सडक को सुधरवाने की मांग की गई है।

About The Author

Related posts