कबीर मिशन बैतूल संवाददाता
बैतूल – अम्बेडकरी जनता 25 जुलाई को दिन दिनदहाड़े विश्व रत्न बौद्धिस्तव सिब्बल आफ नालेज भारत के संवैधानिक राष्ट्रपति संविधान निर्माण डॉ बाबा साहेब जी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों के द्वारा छति पहुंचाई गई है प्रतिमा को तोडने का पुरा प्रयास किया गया। जिसमें सम्पूर्ण नगर पालिका सारनी क्षेत्र सहित क्षेत्र की आम जनता बुद्धजीवियों और पुरे जिले के अम्बेडकरी अनुयायियों वह समाजिक संगठनों वह आम जनता में भारी आकोश व्याप्त है यह पहली बार इस प्रकार की वोछी मानसिक से सुनियोजित कृत्य है यह समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का पुरा प्रयास से ऐसी घटना की घोर निंदा की जा रही है सोमवार शाम को पाथाखेड़ा चौकी में एफआईआर दर्ज की गई है।
और आज पंचशील बौद्ध विहार पाथाखेडा, त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति सारनी, सुजाता महिला मंडल शोभापुर, सारनी बौद्ध विहार महिला मंडल, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) भीम आर्मी, समता सैनिक दल, उधोग बचावो नगर बचावो संघर्ष समिति, पुर्व सैनिक संघ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक, बहुजन समाज पार्टी, दलित पैथर, सहित ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता उपस्थित हुऐ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार श्री अशोक डहरिया के माध्यम से कलेक्टर बैतूल एसी बैतूल को ज्ञापन सौंपा 7 दिनों का अल्टीमेटम( चेतावनी) दी गई है और एक स्वर में सभी उपस्थित जनता ने कहा है आरोपीयों की 7 दिनों में गिरफ्तार नही होगी तो महा आंदोलन होगा इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।