रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव रामकोला
त्रिवेणी चीनी मिल के द्वारा परिसर में आयोजित निःशुल्क जांच कैम्प में विभिन्न बीमारियों में 250 पुरुष व 150 महिलाएं रोगियों ने अपनी अपनी जांच कराई। जांच के बाद स्पेशलिस् चिकित्सकों ने उनकी रिपोर्ट देख निवारण के लिए उचित सलाह दी और दवाइयां लिखीं।
गोरखपुर के नामी सर्जन डॉ शिवशंकर शाही और उनकी पत्नी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा शाही कार्डियोलॉजीस्ट डॉ बालमुकुंद सिंह, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रमोद नायक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सिंह, आंख के डॉ चंद्रप्रकाश और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता सिंह ने कैम्प में पहुंचे सभी लोगों का जरूरी जांच कराने के बाद उपचार के लिए जरूरी उपाय बताए व दवा लिखी। कैम्प में सुगर, बीपी, हार्ट, आंख व प्लस की जांच भी निःशुल्क किया गया।
इस दौरान बैकुंठ शाही, विश्वम्भर पांडेय, आशीष सिंह, बीएन सिंह आदि ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस मौके पर चीनी मिल के डॉ शिवाजी राव, कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय, प्रोडक्शन हेड विजय प्रताप सिंह, आनंद मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, अमन गोविंद राव, केन मैनेजर, आनंद मिश्रा व सभी विभागों के लोग भी मौजूद रहे।