रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता कप्तानगंज
रामकोला थाना के एसएचओ नीरज राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया जब से रामकोला थाना के द्वारा जब भी आगामी त्यौहार आता है तो हमेशा फ्लैग मार्च कराते हैं। एसएचओ रामकोला थाना का चार्ज लिए तबसे गुंडागर्दी भ्रष्टाचार और सभी तरह के गलत कार्यों को पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है वह अपने कार्यों को बहुत ईमानदारी के साथ करते हैं उनके आने से रामकोला में शांति और चैन से लोग रहते हैं।
कुछ लोगों से हमने उनके कार्यों और व्यवहार के बारे में पता किया तो सभी लोगों ने उनकी बहुत ही तारीफ की आज आगामी त्यौहार मोहर्रम आने के अवसर पर फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें एसआई मिथलेश प्रजापति एसआई राजीव यादव एसआई मृत्युंजय सिंह एसआई अनुज सिंह पटेल एसआई नफीस अहमद और थाने के सभी पुलिसकर्मी मारकंडेय सिंह चंदन कुमार छोटेलाल यादव अजय कुमार गणेश कुमार विजय कुमार यादव अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।