कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज
उत्तर प्रदेश – स्थानीय थाना क्षेत्र के रामकोला नगर के रेलवे स्टेशन के निकट खेतान वाले जमीन पर नवनिर्मित बन रहे आवासो के पीछे एक बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई ।मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रामकोला नगर के काशीराम आवास निवासी रुदल का 11 वर्षीय पुत्र राजा शुक्रवार को दोपहर में एक बजे के करीब खेतान के निकट उत्तर तरफ नवनिर्मित भवनों के पीछे कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था ।खेलते खेलते वह बगल में पानी भरे गड्ढे में अचानक गिर पड़ा। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई । जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर कर गड्ढे से राजा के शव को निकालकर काशीराम आवास पर लाए । बेटे को देखते ही मां और दादी दहाड़े मार मार कर रोने लगी।
सूचना पर रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय मौके पर पहुंचकर बालक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।