कबीर मिशन समाचार/उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर योगेश गोविन्द,
रामकोला कुशीनगर में सप्तमी के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर रामकोला में जुलूस निकाला गया जोकि बड़ी अकीदत वह एहतराम के साथ स्थानीय नगर रामकोला मस्जिद से शुरू हुआ और मार्केट होते हुए पूरे कस्बे में परंपरागत से होता हुआ रामकोला थाना की परिसर के अंतर्गत शहीद मजार बाबा के पास जाकर सभी लोगों ने मत्था अगरबत्ती जलाकर दुआ किया और मत्था टेके।
जिसमें मौके पर वार्ड नंबर 2 सभासद जुल्फिकार अली, मैनुद्दीन अली, फिरोज अली, साहबजादे, औरंगजेब, मैना जली, शराफत अली, मुस्ताक अली, टीपू सुल्तान, मुनाऊ, भोला अली, नुरलैन, आजम खान, आदि लोग मौजूद रहे।