देवास

प्रथम सम्मेलन व शपथ विधि समारोह में वरिष्टजनो से बनाई दुरी

कबीर मिशन समाचार/ देवास,

पवन परमार,

जिला ब्यूरो देवास,

सोनकच्छ। जनपद पंचायत द्वारा शनिवार को नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मेलन तथा शपथ विधि समारोह जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सज्जनसिंह वर्मा आदि उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता नवागत जपं अध्यक्ष सुरजसिंह ठाकुर द्वारा की गई।

जिसमें नवागत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत सम्मान कर शपथ दिलाई गई। प्रथम सम्मेलन जैसे आयोजन में नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ व विशिष्ठजनो सहित मिडिया को आमंत्रित नहीं किया गया। जिसको लेकर नगर में चर्चाओं का दौर चल रहा है। वहीं आमंत्रण को लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण प्रजापति यह कह कर पल्ला झाडते नजर आई कि, यह व्यवस्था वरिष्ठ लेखापाल महेश शर्मा को करना थी।

जबकी शर्मा का कहना है कि, आयोजन को लेकर सारी व्यवस्थायें अलग-अलग लोगों को दि गई थी। मुझे जिस कार्य का दायित्व सोपा था वह मैने ईमानदारी से पुरा किया है। दोनो अधिकारी व कर्मचारी की बातो को सुनने के बाद आमंत्रण वाली बात गोलमोल होते नजर आई। जो भी हो लंबी चुनाव प्रक्रिया के बाद बंद कमरे में बाले-बाले प्रथम सम्मेलन जैसे आयोजन को करना आयोजन की किरकिरी करने के समान है। गौरतलब है कि, पिछले कार्यकाल के दौरान भाजपा की जपं अध्यक्ष बनी दीपशिखा यादव के नैत्रत्व में आयोजित प्रथम सम्मैलन भव्य होकर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुआ था।

About The Author

Related posts