कबीर मिशन समाचार।
नीमच। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर के डीआईजी आरएस रावत का श्रीनगर स्थानांतरण होने पर सोमवार को समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने डीआईजी श्री रावत को पुष्पगुक्ष्छ भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी। डीआईजी श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि सीआरपीएफ की जन्म स्थली नीमच है। एक तरह से नीमच सीआरपीएफ के लिए जन्नत है। यहां पर तीन वर्ष के कार्यकाल का सौभाग्य उन्हें मिला। वे कभी नीमच को नहीं भुल पाएंगे। हमेशा नीमच स्मरणीय रहेगा। उल्लेखनीय है कि डीआईजी श्री रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान सीआरपीएफ में उल्लेखनीय कार्य किए है। सडक निर्माण से लेकर पौधारोपण कार्य में सीआरपीएफ अव्वल रहा है। डीआईजी श्री रावत ने इस मौके पर समाजसेवी श्री अरोरा का आक्टरनोनी हाउस का स्मृति चिन्ह व सीआरपीएफ केप प्रदान कर सम्मान किया।