कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
पचौर से उज्जैन के लिए कावड़ लेने गए श्रद्धालुओं के पैदल नगर आगमन पर किया स्वागत, जमकर की पुष्प वर्षा।
आपको ज्ञात हो की सावन महा का आज आख़री सोमवार है जो भी कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में शामिल होकर 1 महीने पहले गये थे जल अभिषेक का जल लेकर आज वाह वापस आ गये।
ऐसा ही नजारा सोमवार को पचोर नगर में देखा गया।
कावड़ियों का माँ दयालु मंदिर से कावड़ यात्रा का जुलूस ढोल डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बड़े शिवालय पचोर पहुंचा तथा कावड़ियों ने बाबा महाकाल पर शिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक किया। इसी दौरान खटीक समाज के युवा आगे आए तथा कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा जमकर फूल बरसाए। कावड़ यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।