रतलाम

सावन के आखिरी सोमवार को महादेव का किया गया जलाभिषेक

कबीर मिशन समाचार, अनिल मांदलिया बापचा

रतलाम आलोट तहसील के समीप ग्राम मनुनिया में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों भक्तों ने सावन के आखिरी सोमवार को भगवान महादेव का जलाभिषेक किया हजारों भक्तों पैदल चल चलकर आये। इस पावन अवसर पर गांव कछालिया की ओर से मनुनिया महादेव जाते हुए सभी श्रद्धालु भक्तजनों का स्वागत जल एवं चाय के साथ किया गया।

यहां पर गांव कछालिया के सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सेवा भाव में अपना पूर्ण सहयोग दिया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता समरथ धाकड़ बनकट धाकड़ घनश्याम धाकड़ दिनेश सेकवाडिया राजाराम किशोर धाकड़ अरुण ठन्ना आदि युवा साथियों का अहम योगदान रहा।

मनुनिया महादेव जाने वाले श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब दर्शन के लिए पहुंचे मनुनिया महादेव मनिया के चारों ओर 20 किलोमीटर तक हजारों धर्म प्रेमी भक्त पैदल पैदल आए और नाचते गाते डीजे बैंड बाजा सेआऐ ओर भगवान का जलाभिषेक किया।

About The Author

Related posts